काशीपुर:नगर निगम को लंबे समय से अस्थाई कब्जे की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने पर नगर निगम ने पुलिस बल के साथ सरकारी कुएं पर हुए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों और अस्थायी अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई.
नगर निगम सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र खालसा में एक सब्जी विक्रेता ने सरकारी कुएं पर अस्थायी कब्जा कर लिया था. क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से की थी. नगर निगम अधीक्षक संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बीते दिनों मोहल्ला खालसा में एक सब्जी विक्रेता ने सरकारी कुएं पर कब्जा कर लिया था. मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी. इस पर नगर निगम अधीक्षक संजीव मेहरोत्रा व जेई महिपाल सिंह कंडारी पुलिस टीम के साथ मोहल्ला खालसा पहुंचे. कुएं के पास हुए अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जैसे ही शुरू की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों के परिजनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.