उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में दो युवकों में कोरोना वायरस की पुष्टि, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

काशीपुर में दो युवकों में कोरोना पाॉजिटिव पाए जाने स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. दोनों युवक बाहरी राज्यों से लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस आए थे.

etv bharat
काशीपुर में दो युवकों में कोरोना वायरस की पुष्टि

By

Published : Jun 11, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:37 PM IST

काशीपुर: उधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को दो और युवकों में रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुईं. आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों युवकों को रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए भर्ती करवाया.

काशीपुर में दो युवकों में कोरोना वायरस की पुष्टि

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो युवकों में से एक युवक क्षेत्र के कुंडेश्वरी का रहने वाला है. वह हरियाणा के मानेशर में अमूल कंपनी में काम करता है. बीते 28 मई को वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव आया था. वहीं, दूसरा युवक आईटीआई थाना क्षेत्र के शंकरपुरी का रहने वाला है. युवक गाजियाबाद में बाइक मैकेनिक का काम करता है. बीते 4 जून को गाजियाबाद से मुरादाबाद तक रोडवेज बस से आया था. इसके बाद वह मुरादाबाद से काशीपुर तक ऑटो के द्वारा पहुंचा.

ये भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में बीच सड़क दे-दना-दन

इन युवकों की सात जून को तबीयत खराब होने से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट आने के बाद दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों युवकों को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details