उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे का फूल मालाओं से किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ख्याल - कोविड 19

कुंडा थाना क्षेत्र में पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को सम्मानित किया, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा.

kashipur news
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Apr 16, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:16 PM IST

काशीपुरः कोरोना वॉरियर्स का जगह-जगह लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं, लेकिन कुंडा थाना क्षेत्र में पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे समाज सेवियों को भी सम्मानित किया. हालांकि, इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते नजर आए.

कोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे का फूल मालाओं से किया स्वागत.

कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जो लोग निस्वार्थ भाव से संकट की इस घड़ी में लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. उनका आभार जताना सभी का कर्तव्य है. वहीं, सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह

आलम ये रहा कि दूसरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी भीड़ में जाते हुए नजर आए. कार्यक्रम के बाद भी एक निजी अस्पताल के कमरे में आयोजित मीटिंग में भी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details