काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आज नगर निगम, तहसील और उप जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई.
बता दें, दो दिन पहले नगर निगम के एक पार्षद और एक पार्षद पति समेत नगर निगम के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, बीते रोज उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर निगम के साथ-साथ तहसील परिसर में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई.