काशीपुर: कोरोना को लेकर शासन, प्रशासन लगातार मुस्तैद दिखाई दे रहा है. साथ ही आम जनता भी अपने स्तर पर सतर्कता बरत रही है. कोरोना के खौफ के चलते देहरादून से हरिद्वार काशीपुर होते हुए हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस संख्या UK 07PA 4128 में पांच विदेशी यात्रियों के होने से हड़कंप मच गया.
रोडवेज बस में विदेशियों बैठने से मचा हड़कंप. बस में एक यात्री की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग किया. चेकिंग के दौरान पुलिस को पांच यात्री बस में मौजूद मिले. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों को बाकी नागरिकों से दूर किया. तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद विदेशी नागरिकों का हल्द्वानी में मेडिकल परीक्षण कराया गया.
यह भी पढ़ें-हरियाणा की कोरोना पॉजिटिव महिला ने खतरे में डाली दून वासियों की जान, जाखन के होटल में रुकी दो दिन
एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर में जब विदेशी यात्रियों को चेक किया गया तो उनके वीसा में जो बोर्डिंग की तारीख थी वो अलग-अलग थी, वो तारीख भारत में कोरोना फैलने से पहले की थी. उसमें एक महिला अमरीका की है, जो 8 मार्च को इंडिया आई है. उससे पहले वो मेक्सिकों गई थी.
यह भी पढ़ें-बेरोजगारों में कोरोना वायरस का खौफ, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घटी आवेदकों की संख्या
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में परीक्षण के बाद महिला में ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. वर्तमान में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान बंद हैं और नेपाल से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी बंद हैं. सभी विदेशी यात्रियों ने अपने साथियों के साथ अल्मोड़ा जाने की इच्छा जताई और वे सभी अल्मोड़ा चले गए हैं.
वहीं, शिकायतकर्ता घनश्याम ने बताया की जब उन्होंने विदेशी यात्रियों से पूछने की कोशिश की कि वे कौन हैं तो एक आदमी ने उन्हें कहा कि आप कौन होते हैं ये सवाल पूछने वाले. घनश्याम ने जवाब दिया कि एक भारतीय नागरिक होने की चलते उनका अधिकार है ये सवाल करने का, क्योंकि कोरोना भारत में फैल रहा है. सावधानी के तौर पर उन्होंने ये सवाल पूछा.