रुद्रपुर: जिले में रविवार को 8 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. ये सभी मरीज प्रवासी है, जो कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे. जिसका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल 29 मई को जांच के लिए सुशीला तिवारी भेजा था. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 70 हो गई है.
बता दें कि, जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल आंकड़ा 70 हो गया है. जिसमें से 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार सभी 8 संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को पंतनगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. जहां विभाग ने सभी का सैंपल 29 मई को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल जांच के लिए भेजा था. जिसमें आज सभी 8 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आया हैं. वहीं प्रशासन ने बताया की सभी 8 संक्रमित मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में किया जाएगा.