रुद्रपुर: क्षेत्र में एक महिला की दस जून को कोरोना रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला को एक होटल में आइसोलेट किया था. जिसके बाद महिला के 17 परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए स्थानीय दिल्ली लैब भेजे गए थे. शनिवार को संक्रमित महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि, उधम सिंह नगर जिले से लगते हुए उत्तरप्रदेश की बत्रा कॉलोनी में रहने वाले उद्योगपति की बहू का स्वास्थ्य खराब हो गया था. जिसके बाद परिवार के लोगों द्वारा महिला को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.