खटीमा: ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 33 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इन कंटेनमेंट जोन के 112 संदिग्धों के सैंपल लिये गये थे. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
स्वास्थ्य विभाग से कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 112 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. प्रशासन द्वारा खटीमा की मयूर विहार कॉलोनी, पचौरिया व खाली महुवट को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.