उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: महाराष्ट्र से आए दो भाइयों में से एक कोरोना पॉजिटिव, दूसरा हुआ क्वारंटाइन - Kashipur Corona Update

महाराष्ट्र से काशीपुर आए दो भाइयों में से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

कोरोना पॉजीटिव,
कोरोना पॉजीटिव,

By

Published : May 16, 2020, 5:40 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:32 PM IST

काशीपुर: दो दिन पूर्व महाराष्ट्र से आए दो भाइयों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से पॉजिटिव युवक को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया. वहीं दूसरे भाई को बाजपुर रोड स्थित आइआइएम के कैंपस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि, राज्य में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को काशीपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई. नोडल अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दो भाई मुंबई में सैलून में काम करते थे. दोनों भाई दो दिन पूर्व दूध की गाड़ी से काशीपुर लौटे थे. वहीं इन दोनों भाइयों को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सैंपलिंग ली गई.

महाराष्ट्र से आए दो भाइयों में से एक कोरोना पॉजिटिव

सैंपलिंग में एक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे बाजपुर रोड स्थित आइआइएम के कैंपस में बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं दूसरे भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें-विधायकों से कोविड-19 के लिए पैसा मांगने को हो रहीं मिन्नतें, जानिए पूरा माजरा

अमरजीत सिंह के मुताबिक मुंबई से 21 लोग दूध की गाड़ी से वापस आए थे. जिसमें कुछ लोग मेरठ, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में उतर गए. लेकिन ये दोनों भाई काशीपुर आए थे.

Last Updated : May 27, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details