काशीपुर: दो दिन पूर्व महाराष्ट्र से आए दो भाइयों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से पॉजिटिव युवक को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया. वहीं दूसरे भाई को बाजपुर रोड स्थित आइआइएम के कैंपस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि, राज्य में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को काशीपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई. नोडल अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि दो भाई मुंबई में सैलून में काम करते थे. दोनों भाई दो दिन पूर्व दूध की गाड़ी से काशीपुर लौटे थे. वहीं इन दोनों भाइयों को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में सैंपलिंग ली गई.