खटीमा: उधम सिंह नगर में कोरोना महामारी लगातार कहर बरपा रही है. खटीमा में बीती सायं 34 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटव आई है. 5 दिनों के भीतर 120 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद प्रशासन की ओर से सभी कोरोना मरीजों को रुद्रपुर के कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन कोरोना संक्रमितों के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने में जुट गया है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है. बीते 5 दिनों के भीतर अभी तक कोरोना के करीब 120 नए मामले सामने आ चुके हैं. बीती देर शाम को 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें 25 लोग खटीमा के इस्लाम नगर के हैं. प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. ऐसे में आसपास के क्षेत्रों के लोग खौफजदा हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.