ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: कोरोना संक्रमित फैक्ट्री मैनेजर की मौत - Corona infected factory manager death

रुद्रपुर सिडकुल के एक फैक्ट्री मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

corona
मैनेजर की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:49 PM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, सिडकुल के एक फैक्ट्री मैनेजर की कोरोना से मौत हो गई है. मैनेजर का इलाज हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि, 21 जुलाई को फैक्ट्री मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. रविवार को अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे हल्द्वानी रेफर किया गया था.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज सिडकुल के एक प्लांट हेड था. 21 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था. रविवार को प्लांट हेड का स्वास्थ्य अचानक खराब होने लगा तो उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे की भी कोरोना जांच की गई. उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

कोरोना संक्रमित फैक्ट्री मैनेजर की मौत.

पढ़ें:खटीमा: सितारगंज में फटा कोरोना बम, कंटेनमेंट जोन में 41 और लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि इलाज के दौरान सिडकुल की एक फैक्ट्री के मैनेजर की मौत हुई है. अब तक जिले में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, कुछ संक्रमित मरीज गंभीर हालत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details