उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय छात्रा की मौत - कोरोना वायरस की दूसरी लहर

खटीमा में कोरोना संक्रमित 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 14, 2021, 6:30 AM IST

खटीमाःसूबे में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. कोरोना हर उम्र के लोगों की जिंदगी लील रहा है. खटीमा में भीकोरोना संक्रमित 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है. प्रशासन ने झनकईया के जंगल में कोरोना नियमों के तहत मृतका की अंत्येष्टि कराई. बताया जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रा किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थी.

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब उत्तराखंड में भी नजर आने लगा है. उत्तराखंड में रोजाना 1,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं तो वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के बंगाली कॉलोनी पकड़िया में कोरोना संक्रमित एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित छात्रा किडनी के रोग से भी पीड़ित थी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मंगलवार को 1925 नए मरीज मिले, 13 लोगों की मौत

नागरिक अस्पताल खटीमा के कोविड नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि बंगाली कॉलोनी पकड़िया में किडनी रोग से ग्रसित कोरोना पॉजिटिव 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन ने कोरोना नियमों के तहत मृतका की अंत्येष्टि कराई. छात्रा के घर के चारों ओर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details