खटीमाःसूबे में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. कोरोना हर उम्र के लोगों की जिंदगी लील रहा है. खटीमा में भीकोरोना संक्रमित 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है. प्रशासन ने झनकईया के जंगल में कोरोना नियमों के तहत मृतका की अंत्येष्टि कराई. बताया जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रा किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थी.
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब उत्तराखंड में भी नजर आने लगा है. उत्तराखंड में रोजाना 1,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं तो वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के बंगाली कॉलोनी पकड़िया में कोरोना संक्रमित एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित छात्रा किडनी के रोग से भी पीड़ित थी.