उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू - Police administration alert regarding Corona curfew

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने व मास्क ना पहनने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू
Corona curfew to prevent corona infection

By

Published : Apr 29, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 2:13 PM IST

खटीमा: बढ़ते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने व मास्क ना पहनने पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

खटीमा में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू

बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी पुलिस प्रशासन को आम जनता से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. आम जनता शाम को भी सड़कों पर गाड़ियों से घूम रही है. जिन्हें रोक कर पुलिस द्वारा उनसे कारण पूछा जा रहा है. जो लोग दवाई या अन्य आवश्यक कार्यों से जा रहे हैं, उन्हें पुलिस द्वारा जाने दिया जा रहा है. वहीं जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस द्वारा नकद चालान काटा जा रहा है.

पढ़ें:सुशीला तिवारी अस्पताल में 57 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

वहीं पुलिस अधिकारी ललित मोहन रावल का कहना है कि लोगों को कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खटीमा क्षेत्र में हर चौराहे पर पुलिस तैनात है. अनावश्यक रूप से गाड़ियों से घूमने वाले लोगों का नकद चालान काटा जा रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details