रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है. चारों व्यक्ति विभिन्न प्रदेशों से लौट कर आए हैं. बताया जा रहा है कि एक मरीज अल्मोड़ा का रहने वाला है, जबकि तीन उधम सिंह नगर के हैं.
उधम सिंह नगर में चार और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. प्रशासन चारों कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. बताया जा रहा है, कि तीन लोगों को पुलिस से 7 मई को बॉर्डर क्षेत्र से हिरासत में लेकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में क्वारंटाइन किया था, जबकि एक मरीज को खटीमा अस्पताल में भर्ती किया गया था.
रुद्रपुर: 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 13 - रुद्रपुर न्यूज
उधम सिंह नगर में 4 लोगों में कोरोना की पुष्टी होने के बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है. चारों संक्रमितों में तीन उधम सिंह नगर और एक अल्मोड़ा से है.
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि चारों लोग दिल्ली, हरियाणा, पीलीभीत और गुजरात से 7 मई को उधम सिंह नगर बॉर्डर पहुंचे थे, जिसके बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रुद्रपुर और एक को खटीमा अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया था. बीते दिन चारों लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं, आज चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन चारों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में लगा है.