उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस सख्त, 200 लोगों का किया चालान - खटीमा कोरोना के बढ़ते मामले

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त हो गया है.

खटीमा
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 17, 2021, 1:07 PM IST

खटीमा: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त हो गया है. खटीमा में पुलिस ने चार टीमें बनाकर शहर में मास्क ना पहनने पर 200 से अधिक लोगों का चालान किया. साथ ही कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए आम जनता को जागरूक किया.

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हुए राज्य सरकार द्वारा रात्रि 10:30 से सुबह 5 तक का कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती का पालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. खटीमा में पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर पूरे शहर में मास्क और कोरोना नियमों के पालन के लिए चेकिंग अभियान चलाया.

पढ़ें:PM मोदी की अपील का जूना अखाड़े ने किया समर्थन, अब प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ

इस दौरान पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 200 से अधिक लोगों का चालान किया.साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details