उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग - Controversy over closure of Guruvani

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के दौरान कुछ समय के लिए गुरवाणी को बंद कर दिया गया था. जिसको लेकर सिख संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.

CM pushkar singh dhami
मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद

By

Published : Jul 28, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 11:25 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के दौरान कुछ समय के लिए गुरवाणी को बंद कर दिया गया था. जिस पर कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन बताया है. वहीं, इस मामले को लेकर उत्तराखंड के अलावा यूपी से भी हजारों की संख्या में सिख संगत नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंची है.

बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंची थे. इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान स्कूली छात्राओं ने डांस भी किया था. ऐसे में गुरुद्वारे परिसर में डांस और मुख्यमंत्री द्वारा मत्था टेकने के दौरान गुरवाणी को बंद करने को लेकर कुछ सिख संगठनों कड़ी आपत्ति जताई है.

मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद.

पढ़ें:गणेश गोदियाल के रोड-शो में जेबकतरों की चांदी, कार्यकर्ताओं की जेब पर किए हाथ साफ

साथ ही इस मामले में सिख संगत ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह सहित पूरी कमेटी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की है. अपनी मांग को लेकर बीती रात से सिख संगत गुरुद्वारा में डटी हुई है. उनका कहना है कि जब तक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, वो यहां से नहीं हिलेंगे. वहीं, गुरुद्वारे पहुंची सिख संगत के मद्देनजर यहां पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details