खटीमा: उधम सिंह नगर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के दौरान कुछ समय के लिए गुरवाणी को बंद कर दिया गया था. जिस पर कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन बताया है. वहीं, इस मामले को लेकर उत्तराखंड के अलावा यूपी से भी हजारों की संख्या में सिख संगत नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंची है.
बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंची थे. इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान स्कूली छात्राओं ने डांस भी किया था. ऐसे में गुरुद्वारे परिसर में डांस और मुख्यमंत्री द्वारा मत्था टेकने के दौरान गुरवाणी को बंद करने को लेकर कुछ सिख संगठनों कड़ी आपत्ति जताई है.