काशीपुरः कोतवाली में देर रात आए एक अजीबो-गरीब मामले ने काशीपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. लेकिन इस मामले को सुलझाने को लेकर बैठी काशीपुर पुलिस कई घंटे बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाई है. अब आज दिन में इस मामले के समाधान का फार्मूला तय किया जाएगा. बहरहाल दो पक्षों के विवाद बेजुबान को रात हवालात में काटनी पड़ी. 'खाकी' के पहरे में रहा लेब्राडोर का यह मामला काफी सुर्खियों में है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला शिवनगर के रहने वाले निर्मल सिंह वर्मा का पालतू लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता टाइगर बीते 26 दिसंबर को अचानक लापता हो गया. परिजनों द्वारा इसे ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, परन्तु नहीं मिल पाया जिसके बाद निर्मल सिंह ने कटोराताल चौकी में उसके खो जाने की तहरीर दी.
अभी कुत्ते को खोये हुए कुछ दिन ही हुए थे कि 12 जनवरी को काशीपुर के पंत पार्क के निकट के रहने वाले अमित ने अपने फेसबुक पर एक कुत्ते की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उसको यह कुत्ता रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला है, जिस किसी का हो सम्पर्क करें.
उसी दिन अमित द्वारा शेयर की गई फोटो को निर्मल सिंह के पुत्र आनंद वर्मा ने देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि वो तस्वीर उनके टाइगर की थी. वह तुरंत ही अपने भाई को साथ लेकर अमित की दुकान पर पहुंचा और उसकी पुरानी एक फोटो पहचान के रूप में दिखाकर उसे अपने घर ले गए.
इस बीच नया मोड़ तब आया जब काशीपुर के ही आवास विकास के शुभ विहार के रहने वाले डॉक्टर अनुराग चौहान भी अमित के पास पहुंच गए और बताया कि जिस कुत्ते की फोटो शेयर की है, वह उनके पालतू कुत्ते ब्रूनी की है, जो आज सुबह ही घर से कहीं गायब हो गया है.