उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दिया विवादित बयान, कहा- भारत मां के अंग काटने वाली पार्टी है कांग्रेस - कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कांग्रेस को लेकर विवादित दिया है. अरविंद पांडे ने कांग्रेस को भारत मां के अंग काटने वाली पार्टी बताया है.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दिया विवादित बयान

By

Published : Aug 16, 2019, 9:15 PM IST

रुद्रपुर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया है. अरविंद पांडे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस भारत मां के अंग काटने वाली पार्टी है. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा कि बीजेपी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सभी दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दिया विवादित बयान.

बता दें कि बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड क्रिकेटर बोर्ड को मान्यता मिलने के बाद पहली बार किच्छा पहुंचे शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पाण्डे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रूप में नासूर लगा रखा था. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हटाए जाने के बाद सभी दलों के राष्ट्रीयवादी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें:CCTV कैमरे में गोली मारते कैद हुए बदमाश, देखें वीडियो

वहीं, अरविंद पांडे ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र विरोधी ताकत है. कांग्रेस भारत माता के अंग कटाने वाली पार्टी है. ये बात जैसे-जैसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को समझ आ रही है वैसे-वैसे वे सभी अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details