सितारगंज: लंबे समय से अवरुद्ध विकास कार्यों व किए गए कार्यों का भुगतान न होने से नाराज ठेकेदारों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. उन्होंने नगरपालिका बोर्ड और रजिस्टर्ड ठेकेदारों द्वारा किये गए कार्यों का भुगतान समय पर न होने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द भुगतान करने की मांग की है.
ठेकेदारों का कहना है कि समय से भुगतान करने से विकास कार्य जल्दी पूरे होंगे. उन्होंने मांग की है कि भुगतान तत्काल किया जाये ताकि अन्य रुके हुए विकास कार्य जल्द पूर्ण किये जा सकें. राजीव गांधी आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों का कार्य पूर्ण हो गया है उन जरूरतमंदों का भुगतान भी तत्काल करने की मांग की.