काशीपुर: ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में कोरोना के फिर से नए मामले सामने आए हैं. 9 कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाए गए थे. इस दौरान 34 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.
सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट टीम ने कुल 1,070 लोगों का टेस्ट किया था. इसके अलावा 74 आरटी पीसीआर टेस्ट (रिअल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) किए गए, जिसमें 34 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसमें से एक नगर निगम पार्षद, एक पार्षद पति और दो निगम कर्मचारियों सहित कुल 34 लोग कोरोना संक्रमित थे. वहीं, कोरोना संक्रमितों में से 5 मोहल्ला अली खां, 10 काली बस्ती, 9 मोहल्ला रहमखानी, 7 राम-श्याम कॉलोनी और नगर निगम के सभागार में रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत पार्षद पति सहित 3 निगमकर्मी शामिल हैं.