काशीपुर: ज्यादा बिजली बिल और खराब मीटर की शिकायत लेकर उपभोक्ताओं ने मंगलवार देर शाम उपखंड अधिकारी के न मिलने पर विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि कई चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलते, इससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
पीड़ित उपभोक्ताओं का आरोप है कि उनके मीटर खराब होने के कारण बिजली का बिल ज्यादा आता है और खराब मीटर बदलवाने के लिए उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी से कई बार शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी ऑफिस में मौजूद ही नहीं रहते हैं.