उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर गड्ढे और धूल बनी लोगों के लिए सिरदर्द, जल्द निजात दिलाने की मांग

उधम सिंह नगर में nh-74 मार्ग सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इस दौरान रोड पर बने गढ्ढे और उड़ती हुई धूल लोगों को खासा परेशान कर रही है. लोगों ने प्रशासन से इससे जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

सड़क पर गड्ढे और धूल बनी लोगों के लिए सिरदर्द

By

Published : Aug 31, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 12:22 PM IST

काशीपुर: नगर में सूबे के चार कैबिनेट मंत्रियों के होने के बावजूद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 की स्थिति बेहद खस्ताहाल है. जिस पर शासन और प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है. वहीं इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं . जिससे वाहन चालकों और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क पर गड्ढे और धूल बनी लोगों के लिए सिरदर्द
बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर में NH-74 पर सड़क को फोरलाइन बनाने का कार्य चल रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं काशीपुर-बाजपुर NH-74 की खस्ताहाल स्थिति से लोग परेशान हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. साथ ही गड्ढों में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार स्थानीय लोग अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में खासा रोष हैं. परेशान लोगों ने प्रशासन से मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

वहीं मामले में डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि हाइवे से उड़ने वाली धूल से लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने सड़क पर डामरीकरण की करने की बात कही है. जिससे लोगों को धूल और गड्ढों से निजात मिल सके.

Last Updated : Aug 31, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details