रुद्रपुरःउधमसिंह नगर जिले के पुलिस महकमे में एक सिपाही की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है. यहां ट्रांजिट कैंप में तैनात सिपाही नीरज कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिजन आनन फानन में नीरज को नजदीकी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने सिपाही नीरज को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के बाद सिपाही की तबीयत बिगड़ गई थी. नीरज कुमार 2006 बैच के सिपाही थे.
रुद्रपुर में बेटे का बर्थडे मनाने के बाद सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
रुद्रपुर में बेटे का बर्थडे मनाने के बाद सिपाही नीरज कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनका कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था. बीती रात भी उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजन अस्पताल भी ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात एक सिपाही नीरज कुमार का कई दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था. बीती रात उनके बेटे का जन्मदिन था. उन्होंने परिवार के साथ मिलकर बेटे का जन्मदिन मनाया था. तभी कुछ देर बाद नीरज की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिससे घबराए परिजन नीरज कुमार को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिपाही नीरज कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःसोने-चांदी चमकाने के नाम पर भोले भाले लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने शातिर को बिहार से दबोचा
उधर, सिपाही की मौत की खबर सुनकर खुद एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी उनके घर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. सिपाही नीरज कुमार मूल रूप से अल्मोड़ा के सोमेश्वर के रहने वाले थे. वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्यू प्रीत विहार कॉलोनी में रहते थे. सिपाही नीरज कुमार की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने नीरज को श्रद्धांजलि देकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.