उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी में घर आये कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत

काशीपुर में छुट्टी पर घर लौटे कॉन्स्टेबल की तबीतय बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत
कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत

By

Published : Apr 11, 2021, 6:55 PM IST

काशीपुर: छुट्टी पर घर आए नैनीताल सिविल लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल अजीत सिंह खत्री (42) की तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी की मौत

कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम शिवलालपुर डल्लू निवासी कॉन्स्टेबल अजीत सिंह खत्री (42) छुट्टी पर घर आए हुए थे. इस दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई. आनन फानन में परिजनों उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अजीत सिंह खत्री उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर नैनीताल सिविल लाइन में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि अजीत खत्री करीब एक माह पूर्व छुट्टी पर घर आये थे. एक दो दिन में उन्हें वापस ड्यूटी जाना था, लेकिन अचानक आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:12 अप्रैल को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, संतों ने बताया महत्व

अजीत खत्री 2001 से उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी विनोदा देवी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए. वह दो भाईयों में छोटे थे. उनकी मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

वहीं, काशीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक का नाम तरुण कांत शर्मा पुत्र स्वर्गीय नरोत्तम शरण शर्मा है, जो काशीपुर के मोहल्ला सिंघान में अपने परिवार के साथ रहता था.

बताया जा रहा है कि वह एक फैक्ट्री में काम करता था. जबकि तरुण कांत शर्मा की पत्नी सरकारी अध्यापिका है. घटना का पता तब चला जब आज सुबह उसकी पत्नी ने देखा कि वह पंखे में केबल तार के सहारे लटका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details