उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में सिपाही सहित दो गिरफ्तार, पॉक्सो कोर्ट ने भेजा जेल - काशीपुर हिंदी समाचार

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सिपाही और 2 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. SSP ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

kashipur
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में सिपाही गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2021, 10:51 PM IST

काशीपुर:नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक सिपाही सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सिपाही वर्तमान में जसपुर कोतवाली में तैनात था. वहीं, SSP दिलीप सिंह कुंवर ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक बीती 17 जून को काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र से नाबालिग घर से लापता हो गई थी‌. अगले दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर कटोराताल पुलिस चौकी में आकर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 8 जुलाई को नाबालिग को बरामद कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह जसपुर की रहने वाली अपनी दोस्त से मिलने गई थी.

इस दौरान रास्ते में एक पुलिसकर्मी और उसका दोस्त शाहनवाज उर्फ शानू मिले, जो कि उसे एक होटल में ले गए. फिर वहां से सिपाही उसको अपने साथ लेकर सुनसान जगह पर ले गया. वहां आरोपी सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करेगी धामी सरकार, ले सकती है बड़ा फैसला

SP प्रमोद कुमार ने बताया कि जसपुर थाने में तैनात सिपाही अमित बिष्ट और उसके दोस्त शाहनवाज उर्फ शानू को नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दोनों को पॉक्सो कोर्ट रुद्रपुर में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक हॉकी टीम में वंदना के चयन से गांव में जश्न, घरवालों से किया मेडल का वादा

उन्होंने बताया कि इस मामले में बबलू उर्फ बब्बू नाम के युवक को पहले ही जेल भेजा चुका है. वहीं, SSP दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी सिपाही अमित बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है. अब उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details