काशीपुर:नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक सिपाही सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सिपाही वर्तमान में जसपुर कोतवाली में तैनात था. वहीं, SSP दिलीप सिंह कुंवर ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीती 17 जून को काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र से नाबालिग घर से लापता हो गई थी. अगले दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर कटोराताल पुलिस चौकी में आकर दी थी. इसके बाद पुलिस ने 8 जुलाई को नाबालिग को बरामद कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह जसपुर की रहने वाली अपनी दोस्त से मिलने गई थी.
इस दौरान रास्ते में एक पुलिसकर्मी और उसका दोस्त शाहनवाज उर्फ शानू मिले, जो कि उसे एक होटल में ले गए. फिर वहां से सिपाही उसको अपने साथ लेकर सुनसान जगह पर ले गया. वहां आरोपी सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.