गदरपुर: आधुनिकता के इस दौर में उत्तराखंड के गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. प्रदेश के कई गांव ऐसे में जहां आज भी सड़क नहीं पहुंची और जहां सड़क पहुंची है, वो खस्ताहाल है. ऐसी ही एक दिनेशपुर से सुंदरपुर गांव में जाने वाली मुख्य सड़क है. जो कई सालों से जर्जर हालत में है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं, गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे नाराज होकर ग्रमीणों ने जर्जर सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई की और स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोला.
ग्रामीणों का कहना है कि दिनेशपुर से सुंदरपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई सालों से जर्जर स्थिति में है, जिस वजह से स्कूली बच्चे व ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं, बाबजूद इसके अभीतक कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार ठुकराल एवं भाजपा सरकार के खिलाफ 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का नारा देते हुए जमकर प्रदर्शन किया.