उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा - विधायक राजकुमार ठुकराल

गदरपुर में दिनेशपुर से सुंदरपुर गांव जाने वाली सड़क गड्डों में तब्दील हो गई है. सड़क पर जगह-जगह पानी भरा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

gadarpur road news
गदरपुर हिंदी न्यूज

By

Published : Jul 7, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:29 PM IST

गदरपुर: आधुनिकता के इस दौर में उत्तराखंड के गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं. प्रदेश के कई गांव ऐसे में जहां आज भी सड़क नहीं पहुंची और जहां सड़क पहुंची है, वो खस्ताहाल है. ऐसी ही एक दिनेशपुर से सुंदरपुर गांव में जाने वाली मुख्य सड़क है. जो कई सालों से जर्जर हालत में है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं, गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे नाराज होकर ग्रमीणों ने जर्जर सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई की और स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोला.

दिनेशपुर से सुंदरपुर गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल.

ग्रामीणों का कहना है कि दिनेशपुर से सुंदरपुर गांव जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई सालों से जर्जर स्थिति में है, जिस वजह से स्कूली बच्चे व ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं, बाबजूद इसके अभीतक कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक राजकुमार ठुकराल एवं भाजपा सरकार के खिलाफ 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' का नारा देते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें- पाक-चीन सीमा पर सड़कों का निर्माण तेज, बीआरओ ने दिया ब्योरा

इस दौरान ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक नहीं कराया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details