रुद्रपुर: बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान को लेकर आज कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने डीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री बेहड़ ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.
प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस पार्टी और किसानों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.
हालांकि धरने पर भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिला. धरने में गिने चुने ही लोग दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी सत्ता में आई थी तो किसानों के ऋण माफी की बात कही गयी थी, लेकिन ऋण तो दूर की बात है. हाल ही में बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं, लेकिन सरकार सोई है.