उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,
बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,

By

Published : Jul 11, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:51 PM IST

बाजपुर:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को जगाने के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा. वहीं, बीजेपी ने भी कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर पलवार किया है.

बदहाल स्वास्थ व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरजीत अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के हाथ में होने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाएं और डॉक्टर की भारी कमी है. इसके साथ ही इस कोरोना काल में सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है, प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ती संक्रमितों की संख्या इस बात की तस्दीक करती है.

पढ़ें-पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला

वहीं, बीजेपी राज्यमंत्री राजेश कुमार ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है. उन्होंने बताया कि जहां पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के चलते कई लोगों की मौत हो जाती थी, लेकिन आज वहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के चलते लोगों को आसानी से उपचार मिल रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details