खटीमा: जिले के सीमांत क्षेत्र नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के कंजाबाग से श्रीपुर बिछुआ तक 15 किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल है. ये सड़क दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ती है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण किया जाए. इससे 25 से 30 गांवों के लोगों को चलने में आसानी होगी.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कहा कि 15 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है. सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं. इस कारण पिछले कुछ सालों में चार युवाओं की एक्सीडेंट के दौरान मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क की सात-आठ साल से यही हालत है. इस सड़क को स्टेट हाईवे भी घोषित किया जा चुका है.