काशीपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तराखंड कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. वहीं, काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध स्वरूप कुछ कार्यकर्ताओं ने अपना शर्ट निकलाते हुए भी प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कोरोना संकट के बीच भी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस का प्रदर्शन. ये भी पढ़ें:काशीपुर: लेनदेन की बहस में युवक ने अधेड़ को मारी गोली
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि समाज का हर तबका पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच परेशान है. ऐसे में भाजपा सरकार ने आम आदमी के शरीर से कपड़े उतारने का काम किया है, साथ ही थाली से रोटी भी छीनने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत डीजल की होती है. डीजल के रेट बढ़ाकर किसानों का ठगने का काम कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि 73 वर्षों में पहली बार डीजल की कीमतें चरम पर हैं. ऐसे में कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि तुरंत पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएं.