खटीमा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोजाना बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, उधम सिंह नगर के खटीमा में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो लोग पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल भरवाने आ रहे थे, उन्हें पर्चे देकर यूपीए कार्यकाल और वर्तमान की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में बताया जा रहा था.
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल पंपों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आ रहे थे, उन्हें कांग्रेस सरकार और भाजपा की मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डील के दामों में अंतर समझाया. साथ ही उपभोक्ताओं को बताया कि मोदी सरकार किस तरह आवाम को बरगला कर पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहाशा टैक्स बढ़ाकर उन्हें लूटने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें केवल 42 रुपए डॉलर पर बैरल है, लेकिन देश के भीतर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं.