उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NRC और CAA के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, अपनाया गांधीवादी तरीका - एनआरसी के खिलाफ सत्याग्रह

एनआरसी व सीएए के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खटीमा ब्लॉक परिसर में सत्याग्रह किया. केंद्र सरकार से इन दोंनो कानूनों को वापस लेने की मांग की.

congress workers
NRC और CAA के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह

By

Published : Dec 26, 2019, 7:45 PM IST

खटीमा:कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के एनआरसी व सीएए का विरोध कर रही है. इसी क्रम में खटीमा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह द्वारा केंद्र सरकार के एनआरसी और सीएए के विरोध में गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जताया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से इन दोनों कानूनों को वापस लेने की मांग की.

देशभर में केंद्र सरकार के एनआरसी और सीएए का हिंसक विरोध चल रहा है. वहीं, खटीमा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया.

NRC और CAA के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह.

पढ़ेंः पौड़ी में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने किया धरना प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया है. देश में भाजपा सरकार द्वारा लाए गए एनआरसी व सीएए के काले कानून से अराजकता का माहौल है. केंद्र सरकार अपने देश के लोगों को घुसपैठिया साबित करने में तुली है. इसलिए कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details