काशीपुर: शहर में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क बांटे गए. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जागरुकता फैलाने के मकसद से ये अभियान चलाया. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोग में लाए जाने वाले मास्क की कालाबाजारी रोकने की भी मांग की.
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में मास्क वितरित किए.