खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर के एक कमरे में रखी सिलाई मशीनों को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने आचार संहिता के दौरान सिलाई मशीनों को बांटने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और कमरे को सील कर दिया.
दरअसल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ईलू ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आचार संहिता के दौरान मशीनें और अन्य सामान बंटवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मतदाताओं को लुभाने और चुनाव को प्रभावित करने के संदर्भ में बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन सख्ती से कार्य नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःखटीमा: कांग्रेस ने BJP पर लगाया कंबल और शराब बांटने का आरोप, SDM से की शिकायत