उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा ब्लॉक परिसर में मिली सिलाई मशीनें, कांग्रेस ने बांटने का आरोप लगाकर किया हंगामा - उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट

खटीमा ब्लॉक परिसर के एक कमरे में कई सिलाई मशीनें मिली हैं. जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता के दौरान बांटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. फिलहाल, प्रशासन ने कमरे को सील कर दिया है.

sewing machines found in khatima
खटीमा ब्लॉक परिसर में मिली सिलाई मशीनें

By

Published : Jan 21, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 10:46 PM IST

खटीमाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर के एक कमरे में रखी सिलाई मशीनों को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने आचार संहिता के दौरान सिलाई मशीनों को बांटने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और कमरे को सील कर दिया.

दरअसल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ईलू ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आचार संहिता के दौरान मशीनें और अन्य सामान बंटवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मतदाताओं को लुभाने और चुनाव को प्रभावित करने के संदर्भ में बार-बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन सख्ती से कार्य नहीं कर रहा है.

सिलाई मशीनें मिलने पर कांग्रेस का हंगामा.

ये भी पढ़ेंःखटीमा: कांग्रेस ने BJP पर लगाया कंबल और शराब बांटने का आरोप, SDM से की शिकायत

ईलू ठाकुर ने बताया कि आज भी भारी मात्रा में सिलाई मशीनें ब्लॉक परिसर के एक रूम में पकड़ी गई हैं. ऐसे में साफ है कि आचार संहिता के दौरान बांटी जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इन मामलों में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

बीडीओ बोले महिलाएं ही देंगी जवाबःखटीमा बीडीओ दिनेश चंद गुरुरानी ने बताया कि कलस्टर की महिलाओं के रूम में अगरबत्ती बनाने का कार्य किया जाता है. जिसमें कुछ सिलाई मशीनें पाई गई हैं. जिसका जवाब क्लस्टर की महिलाएं ही दे सकती है.

क्या बोले एसडीएमःउप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट का कहना है कि ब्लॉक परिसर के कमरे में रखी सिलाई मशीनें आचार संहिता के दौरान बांटे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर सिलाई मशीन वाले रूम को सील कर दिया गया है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 21, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details