उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, गरीबों को वितरण किया मास्क और सैनिटाइजर - congress workers celebrated rahul gandhi's birthday

काशीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गरीबों को निःशुल्क मास्क और सब्जियां वितरित किए.

congress
राहुल गांधी

By

Published : Jun 19, 2020, 2:06 PM IST

काशीपुर:क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ता डिफेंस कॉलोनी में एकत्र हुए. जहां उन्होंने गरीबों को सब्जी, मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया. साथ ही राहुल गांधी के लिए दीर्घायु की कामना की.

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन.
देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर देश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ उत्तराखंड में भी विभिन्न स्थानों पर राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेसियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर काशीपुर में भी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गरीबों को निःशुल्क मास्क और सब्जियां वितरित किए.

पढ़ें:देहरादून के एमकेपी कॉलेज घोटाला मामले में हाईकोर्ट सख्त, दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी तय

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि राहुल गांधी सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और शहीद जवानों के चलते सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है, जिसके चलते आज सब्जी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details