गदरपुर:गड्ढों में तब्दील मटकोटा मार्ग की मरम्मत व निर्माण कराए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल्द सड़क की मरम्मत न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि गदरपुर के दिनेशपुर मटकोटा मार्ग का निर्माण 75 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था, लेकिन 75 दिनों बाद ही सड़क टूटने लगी थी. इन दिनों सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिससे आए दिन क्षेत्र को लोगों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता है. वही, जहां मंगलवार को सड़क निर्माण संघर्ष समिति के लोगों ने गड्ढे में भरे बरसात के पानी में मछली पकड़कर विरोध-प्रदर्शन किया. वही, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण व मरम्मत कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका.