मसूरी: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को बहुमत मिलने के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. इसे लेकर मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर के नेतृत्व में बडोनी चौक पर एकत्रित हुए और जमकर आतिशबाजी कर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सभासद प्रताप पंवार और कांग्रेस महिला प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर ने कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा पार्टी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. देश में हर व्यक्ति महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. किसान आत्महत्या कर रहा है. वहीं, भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.
नागरिकता संशोधन एक्ट लाकर देश को बांटने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड की जनता के साथ अन्याय किया था. आदिवासियों की जमीन छीन ली गई थी. इसका जवाब झारखंड की जनता ने दे दिया है. कहा कि आने वाले समय में भाजपा का देश से सफाया हो जाएगा.