काशीपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रविवार को काशीपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष कल हल्द्वानी में आयोजित हो रही लालटेन यात्रा में शिरकत करेंगे. इस दौरान कांग्रेस विरोध स्वरूप सरकार के खिलाफ दिन के उजाले में लालटेन जलाकर विकास को ढूढेंगी और सरकार से पूछेगी 'विकास' कहां है.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लालटेन यात्रा के संबंध में मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो गए हैं. लेकिन, इन तीन सालों में विकास कार्य बाधित रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है, शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो चुकी है, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. इसको लेकर कांग्रेस कल दिन के उजाले में होने वाले लालटेन यात्रा के तहत लालटेन जलाकर विकास को ढूढेंगी और सरकार से पूछेगी की बताइए विकास कहां है.