रुद्रपुरःजिले में सड़कों की बदहाल स्थिति और विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. इसके लिए कांग्रेसियों ने आगामी 29 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है. इतना ही नहीं इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता पीडब्लूडी विभाग का भी घेराव करेंगे.
रुद्रपुर में बदहाल सड़क और विकास को लेकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस. आगामी 29 जुलाई को सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हल्ला बोल करने जा रहे हैं. कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री तिलक राज बहेड़ ने एक बार फिर त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विकास विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि विकास ना होने से उधम सिंह नगर जिला लगातार अन्य जिलों से पिछड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःहिमालयी सम्मेलन: VIP मेहमानों के लिए सजेगी पहाड़ी व्यंजनों की थाली, जानिये- क्या होगा खास
कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने उधम सिंह नगर जिले का प्रतिनिधित्व किया था, उस दौरान जिले की सड़कें समेत अन्य विकास कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही सारे विकास कार्य थम गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार के ढाई साल के बाद भी विकास कार्य धरातल पर नहीं हुए हैं.
जिला मुख्यालय की सड़कें तक खस्ताहाल हैं. कई प्रोजेक्ट रुके हुए हैं. ऐसे में जिले के दूर दराज इलाकों में विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है. साथ ही कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों की बदहाली को लेकर लोक निर्माण विभाग के दफ्तर का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसके बावजूद सरकार मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो वो सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देंगे.