उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: प्रदेश में आ रहे प्रवासियों को कांग्रेस बांटेगी बोतलबंद पानी - Khatima Assembly

खटीमा विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में आ रहे प्रवासियों को पानी पिलाने का जिम्मा उठाया है.

Khatima
प्रदेश में आ रहे प्रवासियों को कांग्रेस बांटेगी बोतलबंद पानी

By

Published : May 21, 2020, 7:30 PM IST

खटीमा:खटीमा विधानसभा में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में आ रहे प्रवासियों को पानी पिलाने का जिम्मा उठाया है. बता दें, गांवों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए प्रवासियों को कांग्रेस शुद्ध बोतलबंद पानी मुहैया कराने जा रही है, प्रथम चरण में कांग्रेस खटीमा क्षेत्र के लिए 21 हजार बोतल पानी बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस के चलते आमजन को हो रही परेशानियों के निदान को लेकर सामाजिक व राजनीतिक संगठन लगातार आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भी कांग्रेस ने अन्य प्रदेशों से आ रहे सैकड़ों प्रवासियों को शुद्ध बोतलबंद पानी मुहैया कराने का अभियान चलाया है.

पढ़े-पढ़ें-कोरोना वायरस लाखों अफ्रीकियों को गरीबी की ओर धकेल स्कता है : यूएन प्रमुख

कांग्रेस का कहना है की जब तक प्रवासियों को प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन की प्रक्रिया चलाई जाती रहेगी, तब तक प्रदेश कांग्रेस महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा क्षेत्र में बने सभी विलेज क्वारंटाइन सेंटरों में कांग्रेस पार्टी शुद्ध बोतलबंद पानी मुहैया कराएगी.

पढ़े-कनाडा में शोध : पौधों पर आधारित वैक्सीन से हो सकता है कोरोना का इलाज

वहीं, इस पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों और पंचायत घरों में बने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया है, जहां पर आ रहे प्रवासियों को प्रशासन क्वारंटाइन कर रहा है. प्रशासन इन्हें भोजन तो मुहैया करा रहा है, लेकिन उन स्थानों पर शुद्ध पानी की बहुत कमी देखी गई है, इसलिए खटीमा में कांग्रेस ने ये बीड़ा उठाया है, जिसके तहत आज 800 पानी की बोतलों की पेटी आ गई है, जिन्हें गांव के क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details