काशीपुर:दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का असर देवभूमि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक मशाल जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि, दिल्ली में किसानों द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके समर्थन में बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला और सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा सिंह सभा से रामलीला मैदान तक मशाल जुलूस निकाला.