उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा विधायक अपनी विधानसभा छोड़ रुद्रपुर में कर रहे सैनिटाइज, कांग्रेस ने ली चुटकी

किच्छा विधायक राजेश शुक्ला अपनी विधानसभा छोड़ रुद्रपुर वासियों को राहत देने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं रुद्रपुर विधानसभा को सैनिटाइज करने के लिए विधायक शुक्ला ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है. किच्छा विधायक की ओर से रुद्रपुर शहर को सैनिटाइज करने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है.

rudrapur news
राजेश शुक्ला

By

Published : May 11, 2020, 7:32 PM IST

Updated : May 11, 2020, 8:47 PM IST

रुद्रपुर: इन दिनों किच्छा विधायक राजेश शुक्ला रुद्रपुर शहर को सैनिटाइज करने की कमान संभाले हुए हैं. जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. साथ ही मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है. जबकि, कांग्रेस अब बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस का कहना है कि ये काम नगर निगम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का है, लेकिन विधायक ये काम कर रहे हैं. ऐसे में जन प्रतिनिधियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस ने ली चुटकी.

दरअसल, इन दिनों किच्छा विधानसभा विधायक राजेश शुक्ला अपनी विधानसभा छोड़ रुद्रपुर वासियों को राहत देने का काम कर रहे है. इतना ही नहीं रुद्रपुर विधानसभा को सैनिटाइज करने के लिए विधायक शुक्ला ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है. किच्छा विधायक की ओर से रुद्रपुर शहर को सैनिटाइज करने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है. साथ ही शहर के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए इस्तीफा देने की बात भी कह रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: कोरोना का पहला केस मिलते ही जिला अस्पताल में जनरल ओपीडी बंद

वहीं, कांग्रेस नेता सुशील गाबा दूसरे विधानसभा के विधायक शहर को सैनिटाइज करने के मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोस रहे है. उन्होंने कहा कि ये काम नगर निगम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का है, लेकिन किच्छा विधायक दूसरे विधानसभा के शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि रुद्रपुर नगर निगम और जनप्रतिनिधि शहर की देखभाल करने में फेल साबित हो रहे हैं.

उधर, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि आपदा की घड़ी में हर कोई लोगों की मदद करना चाहता है. किच्छा विधायक ने ऐसा ही किया है. राजेश शुक्ला का घर रुद्रपुर में है और वो रुद्रपुर की सेवा करना चाहते हैं तो इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : May 11, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details