रुद्रपुर: इन दिनों किच्छा विधायक राजेश शुक्ला रुद्रपुर शहर को सैनिटाइज करने की कमान संभाले हुए हैं. जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. साथ ही मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है. जबकि, कांग्रेस अब बीजेपी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस का कहना है कि ये काम नगर निगम प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का है, लेकिन विधायक ये काम कर रहे हैं. ऐसे में जन प्रतिनिधियों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
दरअसल, इन दिनों किच्छा विधानसभा विधायक राजेश शुक्ला अपनी विधानसभा छोड़ रुद्रपुर वासियों को राहत देने का काम कर रहे है. इतना ही नहीं रुद्रपुर विधानसभा को सैनिटाइज करने के लिए विधायक शुक्ला ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है. किच्छा विधायक की ओर से रुद्रपुर शहर को सैनिटाइज करने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है. साथ ही शहर के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए इस्तीफा देने की बात भी कह रहे हैं.