उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIOS परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, जांच की मांग

गदरपुर के देशबंधु इंटर कॉलेज में संपन्न हुई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेसियों में रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशबंधु इंटर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के नाम गदरपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

congress submits memorandum to sdm
गदरपुर

By

Published : Nov 27, 2019, 10:19 AM IST

गदरपुर: लंबे समय से गदरपुर में एनआईओएस में सामूहिक नकल और फर्जी मार्कशीट मामले में चर्चित देशबंधू इंटर कॉलेज के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल सिंह ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गदरपुर एसडीएम को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में देशबंधु इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करने, कॉलेज के प्रबंधक और रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई.

NIOS परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश

बता दें, कुछ दिन पहले जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने गदरपुर के देशबंधु इंटर कॉलेज में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की परीक्षा में एक दर्जन छात्रों को नकल करते पकड़ा था. इसके साथ ही मौके से फर्जी अंक तालिका सहित अन्य सामान बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने सभी पकड़े गए नकलचियों को जेल भेज दिया था.

पढ़ें- चन्द्रभागा नदी में दोबारा हुआ अतिक्रमण, निगम प्रशासन ने कसी कमर

इस मामले को लेकर अब कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details