उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

देश भर में चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा गदरपुर पहुंचीं. उन्होंने गदरपुर स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला किया.

shilpi arora
प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बोला हमला

By

Published : Mar 12, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 12:47 PM IST

गदरपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर पहुंचीं कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने अपने निवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुई. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, मंहगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के उस स्थान पर जाएं, जहां लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. लोगों को सीएए के बारे में बताएं, जिससे लोग धरना प्रदर्शन खत्म करें.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने गदरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब पीएम मोदी पाकिस्तान जा सकते हैं. वहां खाना खा सकते है तो अपने ही देश के दिल्ली में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर जाने से क्यों कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार ने राम मंदिर और अनुच्छेद 370 में कोई विवाद होते नही देखा तो सीएए कानून लाकर लोगों को आपस में लड़ाने का काम शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:बंशीधर भगत ने किया माता पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ, 15 जून तक चलेगा मेला

इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, रसोई गैस सिलेंडर सहित तमाम मुद्दों पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए सीएए कानून लाई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिल्ली के उस क्षेत्र में जाएं जहां सीएए को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उन लोगों से बात करें और विरोध प्रदर्शन खत्म करवाए.

Last Updated : Mar 12, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details