उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शन: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल का गड्ढे में धरना - कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल गड्ढे में घुसे

रुद्रपुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. नंदलाल ने गड्ढा खोदा और उसमें घुस गए. इसके बाद उन्होंने खुद को गर्दन तक मिट्टी से ढक लिया. नंदलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के लिए गड्ढा खोदा है. इसलिए उन्होंने खुद को गड्ढे में भूमिगत कर लिया है.

rudrpur
रुद्रपुर

By

Published : Sep 3, 2021, 3:16 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल ने बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने खुद को गर्दन तक भूमिगत कर लिया है. इसके अलावा दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के लिए गड्ढा खोदा है. इसलिए उन्होंने खुद को गड्ढे में भूमिगत कर लिया है.

देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल ने अनोखा प्रदर्शन किया. नंदलाल द्वारा खुद को गर्दन तक भूमिगत कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी नेता नंदलाल प्रसाद ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है लेकिन भाजपा सरकार ढोल पीटने में लगी है.

गड्ढे में धरना

नंदलाल प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार महंगाई में लगाम लगाने में बुरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. हरिद्वार कुंभ में कोविड टेस्ट में घोटाला हो या फिर नदियों में अवैध खनन के कारण पुल टूटना हो. ये सब भ्रष्टाचार के उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ेंःजन आशीर्वाद रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे CM धामी, रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. केंद्र और राज्य सरकार खुद ही अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details