रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदलाल ने बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने खुद को गर्दन तक भूमिगत कर लिया है. इसके अलावा दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता के लिए गड्ढा खोदा है. इसलिए उन्होंने खुद को गड्ढे में भूमिगत कर लिया है.
देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल ने अनोखा प्रदर्शन किया. नंदलाल द्वारा खुद को गर्दन तक भूमिगत कर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी नेता नंदलाल प्रसाद ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है लेकिन भाजपा सरकार ढोल पीटने में लगी है.