उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर बोला हमला, विदेश नीति को लेकर जताई नाराजगी - State government

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरने और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी मे आज काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर प्रहार किया.

Kashipur
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का राज्य और केंद्र सरकार पर करारा प्रहार

By

Published : Jun 30, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 8:33 PM IST

काशीपुर: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरने और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी मे आज काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर प्रहार किया.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज अपने जसपुर और काशीपुर में प्रवास के दौरान मानपुर रोड स्थित ब्लॉक अध्यक्ष के आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बीते दिनों बढ़ी कीमतों, देश के अन्य राज्यों में उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों की हालत और प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर बोला हमला

पढ़े-घोषणा के बाद शहीद के घर तक सड़क पहुंचाना भूली सरकार, लोगों ने खुद उठाया बीड़ा

प्रीतम सिंह ने चीन के मुद्दे पर भी केंद्र की सरकार पर भी खूब जुबानी तीर चलाए. उन्होंने कहा कि देश कि मीडिया जो तस्वीरें दिखा रही है, उससे साफ तौर पर स्पष्ट है कि चीन ने हमारे भूभाग पर कब्जा किया है, लेकिन सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री का यह कहा जाना कि चीन ने हमारे किसी भी भूभाग पर कब्जा नहीं किया है यह पूरी तरह गलत है, इसका लाभ चीन को मिल रहा है.

पढ़े-भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, पड़ोसी मुल्क नेपाल भी हमें आंख दिखा रहा है, श्रीलंका में चीन ने अपना नौसैनिक अड्डा तैयार कर लिया है, सारे मित्र राष्ट्र हमारे खिलाफ खड़े हो रहे हैं, इस पर सरकार क्या कर रही है, उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस हमेशा अग्रणी रहेगी चाहे सरकार उन पर एक नहीं 100 मुकदमा दर्ज कर दे, इस दौरान उन्होंने चार धाम यात्रा को लेकर सरकार के द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए.

Last Updated : Jun 30, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details