उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, कृषि कानून को बताया किसान विरोध - कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का गदरपुर दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गदरपुर पहुंचे. जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

gadarpur
गदरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Oct 18, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 6:00 PM IST

गदरपुर:कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का गदरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा खिल उठा. जिसके बाद प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी बिल पास किया है, उसे सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले देश के किसानों से वादा किया था, वह आज उसे भूल गए हैं. प्रीतम सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि वह सरकार में आएंगे तो किसान की आय दोगुनी करने का काम करेंगे और किसानों का कर्जा भी माफ करेंगे.

गदरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

पढ़ें-BJP प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन

प्रीतम सिंह ने कहा कि कहा कि किसानों की आय भाजपा सरकार दोगुनी एवं किसान का कर्जा तो माफ नहीं कर पाई लेकिन एक ऐसा कानून देश के किसानों के हितों के विपरीत लोकसभा व राज्यसभा में पारित किया, जिसके विरोध में पूरे देश के अंदर किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने समय के रहते इस बिल को वापस नहीं किया तो भाजपा सरकार को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 18, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details