गदरपुर:कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का गदरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा खिल उठा. जिसके बाद प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान विरोधी बिल पास किया है, उसे सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले देश के किसानों से वादा किया था, वह आज उसे भूल गए हैं. प्रीतम सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि वह सरकार में आएंगे तो किसान की आय दोगुनी करने का काम करेंगे और किसानों का कर्जा भी माफ करेंगे.