उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: दिन में लालटेन रैली निकाल कर त्रिवेंद्र सरकार को नींद से जगाएगी कांग्रेस - Congress state president Pritam Singh news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को लालटेन रैली के आयोजन पर चर्चा करने के लिए गदरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

Congress state president Pritam Singh news
गदरपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Feb 24, 2020, 9:37 PM IST

गदरपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह लालटेन रैली की रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को गदरपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार पर कई तीखे हमले किए और 26 तारीख को हल्द्वानी में होने वाली लाटटेन रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से रैली में सम्मिलित होने की अपील की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की विफल नीतियों के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए दिन में लालटेन जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा. आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में लालटेन यात्रा निकाली जाएगी.

कांग्रेस निकालेगी लालटेन रैली.

वहीं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस ने विपक्ष की सही भूमिका निभाते हुए सोई हुई सरकार को जगाने के लिए दिन में ही लालटेन यात्रा निकालने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि रैली में सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में लालटेन होगी. जिससे सरकार के नींद में होने का संदेश दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:उत्तराखंड: शराब के दाम कम और सफर महंगा करने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

वहीं कांग्रेस की प्रदेश सचिव ममता हालदार ने कहा कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस पूरी तरह जीत हासिल करेगी. इसके लिए युवाओं और जन-जन को जागृत करने के लिए कांग्रेस लालटेन रैली निकाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details