रुद्रपुर: पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा (PCC President Karan Mahra) रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) पर कहा पार्टी के सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी को पूरे दमखम से चुनाव लड़ा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर सरकार पर हमला बोला. साथ ही गैंगस्टर यशपाल तोमर (gangster yashpal tomar) मामले में आईएएस और आईपीएस के नाम सामने आने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल उठाए.
रुद्रपुर दौरे पर करण माहरा कांग्रेस जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने बंद कमरे में कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने चंपावत में प्रशासन के सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
वहीं, उन्होंने चारधाम को लेकर कहा यात्रा जहां तहां रोक दी जा रही है. गरीब लोगों के लिए रैन-बसेरे की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के दावे खोखले हैं. वहीं, गैंगेस्टर यशपाल तोमर के मामले में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तार जुड़ने को उन्होंने बेहद गंभीर मामला करार दिया.