काशीपुर/हल्द्वानी/कालाढूंगी: उत्तराखण्ड में आगामी 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर जहां भाजपा व आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली से कुमाऊ के दौरे पर आ रहे हैं, तो ऐसे में कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही है. दिल्ली के दिग्गज नेता उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कुमाऊं दौरे पर हैं. कांग्रेस ने भी 2022 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आज काशीपुर, हल्द्वानी और कालाढूंगी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहीं. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव. काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारी सरकार बेरोजगारी और पलायन को रोकने में नाकाम साबित हुई है, जिसे लेकर जनता 2022 में मुंहतोड़ जवाब देगी. एनएच जैसे घोटाले सरकार की नाकामी साबित करती है. भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. वहीं, आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह दिल्ली नहीं है, यह उत्तराखण्ड है. आम आदमी पार्टी मुंगेरी लाल के सपने देखना छोड़ दे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कुमाऊं दौरा इस बात का संकेत है कि 2022 के चुनावों को कांग्रेस हल्के में लेना नहीं चाहती है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के काशीपुर आगमन पर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस से रिसिव कर बाइको के माध्यम से रैली के रूप में कांग्रेस नवचेतना भवन तक लाया गया जिसके बाद उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
वहीं, कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने 2022 के चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकत्र होकर अनुशासन के साथ भाजपा से लड़ने के दिशा-निर्देश दिए. कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी नहीं है, कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया. ऐसे में उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों मे भाजपा व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. अब आने वाला समय
ही बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.
ये भी पढ़ेंः2022 विधान सभा चुनाव: क्या बिना चेहरे के मैदान में उतरेंगी पार्टियां ? जानिए इसका मिथक
प्रदेश प्रभारी का कालाढूंगी दौरा
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहली बार कालाढूंगी पहुंचे जहां पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकताओं ने उनका मुख्य बसस्टैंड पर फूलों के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ तमाम बड़े नेता भी उनके काफिले के साथ मौजूद रहे जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे. उनके साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता काफिले के साथ हल्द्वानी रवाना हो गए. मुख्य बसस्टैंड पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और भीड़ को देखकर देवेंद्र यादव के साथ ही बड़े नेता काफी उत्साहित दिखे.
प्रदेश प्रभारी का हल्द्वानी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पहली बार पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अपने स्वागत को देख राज्य के प्रभारी देवेंद्र यादव गदगद नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश देखकर उनको पूरा भरोसा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जरूर जीत हासिल करेगी. वहीं राज्य के अंदर सरकार के बहुत से ऐसे गलत कार्य हैं, जिनको लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी. वहीं, बड़े नेताओं की गुटबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के नेता एकजुट हैं. पार्टी के अंदर किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. सभी नेता एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं के मनोबल को जरूर बढ़ावा मिलेगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी जी जान से जुट गई है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी महंगाई और डेवलपमेंट कांग्रेस का मुद्दा होगा, जिसके आधार पर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.
रामनगर में देवेंद्र यादव ने भरी हुंकार
रामनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का पिछले 4 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को लेकर वे जनता के बीच में जाएंगे और 2022 का चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जहां एक एक बड़ा मुद्दा है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर भी वह जनता को भाजपा सरकार की विफलताओं से अवगत कराएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता 2022 के चुनाव में जनता कांग्रेस को एक बार प्रदेश की सत्ता सौपेगी.